Breaking News

नेपाल कांतिपुर मीडिया हाउस में पुलिस घुसी, संपादक सिरोहिया को गिरफ्तार कर ले गया पत्रकारों ने विरोध किया


रतन गुप्ता उप संपादक

काठमांडू, 21 मई । नेपाल के गृह मंत्री से समाचार ,नागरिकता को लेकर तनाव चल रहा था कान्तीपुर के मालिक ,संपादक से आज साम को 7बजे नेपाल बड़ी प्रमुख पत्रिका कांतिपुर मीडिया ग्रुप के कार्यालय में सैकड़ों पुलिस घुस गईं है । कांतिपुर ग्रुप के अध्यक्ष कैलास सिरोहिया को गिरफ्तार करने लिया गया है। कुछ कानूनी प्रकरण पूरा किया जा रहा है ।उसके बाद सिरोहिया को गिरफ्तार करके जनकपुर ले जाने की तैयारी है । मौका ओर पत्रकार महासंघ की टोली पहुंच चुकी है । सभी गिरफ्तारी का विरोध कर रहें हैं । इस गिरफ्तारी को बदले के भाव से देखा जा रहा है । आरोप नागरिकता में कुछ त्रुटि होने को कहा जा रहा है । लेकिन पत्रकारों ने इसे मीडिया पर प्रहार कहा है । पत्रकार युवराज घिमिरे ने ईसे गृह मंत्री रवि लामीछाने द्वारा किया गया प्रतिशोध बताया है । अभी अभी कैलाश सिरोहिया ने गिरफ्तारी दे दी है । और वो जा रहें है । नेपाल की सबसे बड़ी मीडिया कान्तीपुर में सैकड़ों पुलिस और बड़े अधिकारी हैं । इस घटना से नेपाल के पत्रकार काफी आक्रोश में है और आन्दोलन करने की तैयारी कर रहे हैं ।

Leave a Reply