नेपाल में महाधिवेशन प्रतिनिधि निर्वाचन के लिए जसपा नेपाल ने किया प्रदेश निर्वाचन समिति का गठन


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) नेपाल ने जनकपुर में होने जा रहे प्रथम राष्ट्रीय महाधिवेशन प्रतिनिधि निर्वाचन के लिए सातों प्रदेश समिति में प्रदेश निर्वाचन तदर्थ समिति गठन की है ।
केन्द्रीय निर्वाचन तदर्थ समिति ने कोसी प्रदेश निर्वाचन समिति के संयोजक में राजकुमार राजवंशी, मधेस प्रदेश में सन्तोष साह बागमती प्रदेश में विमल विश्वकर्मा और गण्डकी प्रदेश में कमल थापा को प्रदेश निर्वाचन समिति के संयोजक बनाया है । इसी तरह लुम्बिनी प्रदेश निर्वाचन समिति के संयोजक सुधाकर मिश्रा, कर्णाली में फत्ते सोती और सुदूरपश्चिम प्रदेश निर्वाचन समिति के संयोजक में दानसिंह जोशी का चयन किया गया है ।
केन्द्रीय निर्वाचन समिति ने हरेक जिला में जिला निर्वाचन अधिकृत समेत को काम में लगाया है । पार्टी महाधिवेशन की कार्यतालिका अनुसार जेठ १० गते तक प्रतिनिधि निर्वाचन कर लेनी होगी ।

Leave a Reply