सोनौली सीमा पर पकड़ा गया केरल पुलिस का वांछित


रतन गुप्ता उप संपादक

सोनौली बार्डर के भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर आव्रजन विभाग ने केरल पुलिस के वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की जांच पड़ताल की जा रही। सोनौली पुलिस ने भी आव्रजन कार्यालय पर जाकर मामले की जांच की। बताया गया है कि उक्त युवक के खिलाफ केरल पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था।

भारत नेपाल बार्डर पर देर शाम आब्रजन अधिकारी सीमा पर भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक युवक नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था। जिसकी जांच के दौरान उक्त युवक के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था। जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया है। बताया गया है कि पकड़ा गया युवक व्यसख कोडियादन को केरल पुलिस के वांछित व लुक आउट नोटिस जारी किए गए आरोपित को केरल पुलिस के हवाले किया जाएगा। कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह का कहना है एक युवक को हिरासत में लिया गया है जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है। युवक को केरल पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा।

Leave a Reply