नेपाल में जलवायु सम्बन्धी अन्तर्राष्ट्रीय संवाद शुरु

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में जलवायु परिवर्तन के कारण हिमाल पर पड़ रहे असर को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय जगत का ध्यानाकर्षण कराने के लिए काठमांडू में आज (बुधवार) ‘हिमाल, मानव और जलवायु परिवर्तनः विशेषज्ञों की अन्तर्राष्ट्रीय संवाद’ शुरु हो गया है । इस संवाद में २५ देश के २०० से ज्यादा विशेषज्ञों ने भाग लिया है ।
नेपाल विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय मञ्चों पर जलवायु के कारण हिमाल पर बहुत असर पड़ रहा है इस विषय को प्रमुखता से उठाती आई है । अब नेपाल हिमाल के मुद्दें के विषय को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय रूप में ही इसे संस्थागत करने का जो संवाद किया जा रहा है वह नेपाल के लिए महत्त्वपूर्ण होगा । विकसित देशों द्वारा किए जा रहे उच्च कार्बन उत्सर्जन के परिणामस्वरूप नेपाल के हिमाल में हिमस्खलन बढ़ गया है । बर्फ को पिघलाने वाला पानी जब समुद्र में पहुंचता है तो उसका स्तर बढ़ जाता है और बांग्लादेश तथा मालदीव जैसे द्वीप राष्ट्रों का अस्तित्व संकट में पड़ जाता है।

Leave a Reply