Breaking News

नेपाल में लोकतंत्र को समाप्त करने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता का हनन शुरू –पुर्व उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के अध्यक्ष एवं पुर्व प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव कहा है कि देश में राजनीतिक स्थिरता कायम करने के लिए निर्वाचन प्रणाली में परिवर्तन करना होगा ।
आज (गुरुवार) विराटनगर में महाधिवेशन प्रतिनिधि चयन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि देश में अभी संसदीय प्रणाली बार–बार असफल रही है । देश में राजनीतिक स्थिरता कायम करने के लिए निर्वाचन प्रणाली में परिवर्तन करना होगा ।
प्रत्यक्ष निर्वाचित कार्यकारी राष्ट्रपति और समानुपातिक प्रणाली से निर्वाचित संसद् आवश्यक है । उन्होंने कहा कि देश स्वेच्छाचारी तानाशाह के चंगुल में फंसने की संभावना दिखाई दे रही है । इसलिए जनता से आग्रह किया है कि वें सचेत और सजग रहे ।
अध्यक्ष यादव ने टिप्पणी की कि लोकतन्त्र को समाप्त करने के लिए प्रेस स्वतन्त्रता हनन करने का कार्य शुरु किया गया है । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमन्त्री ने ही उनकी पार्टी तोड़ दी है । वो लोकतन्त्र का कोई भविष्य नहीं देख रहे हेैं ।

Leave a Reply