Breaking News

उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नौतनवा की पहल पर सेमरहवा में 5 घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान


रतन गुप्ता उप संपादक

नौतनवा विधानसभा के सेमरहवा गांव में मतदान शुरु हो चुका है नौतनवा विधायक ने पुल ,अस्पताल बनाने का विश्वास दिला गांव वालों को काफी नाराज़ थे ग्रामिण

नौतनवा महाराजगंज। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दिन नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के सेमरहवा गांव के ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किए जाने की खबर सुनते ही जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए मतदान शुरू होने के करीब 1 घंटे बाद जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नौतनवा नंद प्रकाश मौर्य व क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए जहां ग्रामीणों के मानने का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन किसी भी कीमत पर ग्रामीण मतदान करने को तैयार नहीं हो रहे थे ।उनकी मांग थी कि जब तक रोहीन नदी पर पुल निर्माण का आश्वासन नहीं मिल जाता है तब तक हम लोग मतदान नहीं करेंगे। ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए थे । दोनों अधिकारियों के दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद जब अधिकारियों की तरफ से पुल निर्माण का आश्वासन मिला तब जाकर ग्रामीण मतदान करने को तैयार हुए । करीब 12 बजे मतदाताओं ने मतदान करना शुरू किया। दोनों अधिकारियों को मतदाताओं को मनाने में करीब 5 घंटे का समय लगा। इसका श्रेय लेने के लिए कुछ राजनीतिक दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे थे। लेकिन उसके पहले मतदान शुरू हो चुका था। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी नौतनवा नंदकुमार मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से वार्ता कर 12 बजे के करीब मतदान शुरू करा दिया गया था उसके बाद क्षेत्रीय विधायक रिषी त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे थे। लेकिन तब तक मतदान शुरू हो चुका था। इनके अलावा कांग्रेस के नेता सदा मोहन उपाध्याय भी मौके पर गए थे। अब देखना यह है कि ग्रामीणों के इस विरोध का भविष्य में क्या असर रहेगा।

Leave a Reply