बुजुर्ग, युवा, और महिला वोटरों का उत्साह; जानें मतदान का प्रतिशत


रतन गुप्ता उप संपादक

गोरखपुर ,बांसगांव ,देवरिया,कुशीनगर सलेमपुर सभी जिले के तमाम बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की टुकड़ियां तैनात की गईं थीं। पिंक बूथों पर महिला पुलिस की तैनातदगी रही। कई बूथ ऐसे भी हैं, जहां शीतल पेयजल, लस्सी, छाछ और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी। जिले के निर्वाचन अधिकारी/ डीएम, डीआईजी और नगर आयुक्त ने कई बूथों का विशेष निरीक्षण किया। साथ ही संवेदनशील बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेते रहे

गोरखपुर समेत बांसगांव, देवरिया, कुशीनगर , सलेमपुर में शनिवार को समस्त बूथ केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने-अपने मतों का प्रयोग करने के बाद काफी उत्साहित दिखे। इसमें बुजुर्गों के साथ युवाओं ने अपनी अच्छी खासी भागीदारी दिखाई। गोरखपुर के डीआईजी आनंद कुलकर्णीं ने सेंट एंड्रूयज डिग्री कॉलेज के बूथ नंबर 305 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अपनी पत्नी संग मतदान किया
देवरिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11:30 बजे तक 26 % मतदान

विधानसभा वोट प्रतिशत9बजे तक
तमकुहीराज- 13.02
फाजिलनगर- 13.11
देवरिया- 13.89
पाठरदेवा- 14.53
रामपुरकारखना- 14.35

डीआईजी गोरखपुर रेंज आनंद कुलकर्णी ने भी मतदान किया
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11:30 बजे तक 27% प्रतिशत मतदान

विधानसभा वोट प्रतिशत9बजे तक
गोरखपुर शहर- 11.47
गोरखपुर ग्रामीण- 12.42
सहजनवा- 13.38
कैंपियरगंज- 13.07
पिपराइच- 13.75
विज्ञापन

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11:30 बजे तक 21% प्रतिशत मतदान

विधानसभा वोट प्रतिशत9बजे तक का
बांसगांव- 13.40
चौरी चौरा- 13.84
चिल्लूपार- 13.94
रुद्रपुर- 14.54
बरहज- 13.00

कुशीनगर लोकसभा में सुबह 11:30बजे तक 22%मतदान
विधान सभा प्रतिशत9बजे तक
खड्डा 13.70
पडरौना 13.07
कुशीनगर 13.75
हाटा 13.72
रामकोला 13.30

सलेमपुर लोकसभा में कुल 13.39 फीसदी 9बजेतक
विधान सभा प्रतिशत
सलेमपुर 13.6
भाटपार रानी 13.45
बेल्थरा रोड 14.08
सिकंदरपुर 13.85
बांसडीह 12.65

पांव में चोट लगने के बाद भी पहली बार मतदान करने पहुंचा युवा मतदात
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा सुबह से ही मुस्तैद दिखे। सभी बूथों पर जाकर वहां साफ-सफाई की निगरानी की। मतदान केंद्रों पर पीने के पानी का इंतजाम भी जांचते रहे।

Leave a Reply