नेपाल का मधेश प्रदेश सरकार द्वारा नीति तथा कार्यक्रम आज प्रदेशसभा में प्रस्तुत

रतन गुप्ता उप संपादक

मधेश प्रदेश सरकार के अगामी आर्थिक वर्ष २०८१/८२ की नीति तथा कार्यक्रम आज प्रदेशसभा में प्रस्तुत हाेने जा रहा है । नीति तथा कार्यक्रम के लिए आज दिन २ बजे मधेश प्रदेश सभा बैठक बुलायी गइ है।

बैठक में मधेश सरकार की नीति तथा कार्यक्रम प्रदेश प्रमुख सुमित्रा सुवेदी भण्डारी प्रस्तुत किया जाएगा प्रदेश सभा सचिवालय ने यह जानकारी दी है ।

यह भी पढें एरोबिक एण्ड डान्स द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन
नेपाल के संविधान की धारा १८४ के उपधारा (२) बमोजिम प्रदेश सरकार का आर्थिक वर्ष २०८१/८२ की वार्षिक नीति तथा कार्यक्रम प्रदेश प्रमुख भण्डारी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की तैयारी है

Leave a Reply