पब्लिक पर फूटा मंहगाई बम, ‘पराग’ कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब क्या हो गया रेट

रतन गुप्ता उप संपादक
लोगों को महंगाई का आज बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी और अमूल के बाद पराग दूध की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

जिसके बाद अब पराग के एक लीटर दूध की कीमत 66 रुपये से बढ़कर 68 रुपये हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद ग्राहकों में गुस्सा देखा जा रहा है, वो दाम बढ़ने से खुश नहीं हैं।

कई लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘ये सिर्फ कहने के लिए है कि दो रु बढ़ा है लेकिन जिनके परिवार में लोगों की संख्या ज्यादा है, उनके लिए तो ये बड़ी परेशानी का कारण है। यहां सैलरी बढ़ नहीं रही और मंहगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है।’

पराग गोल्ड का दाम 66 रु से बढ़कर 68 रु हुआ।
पराग टोंड दूध का दाम 54 रु से बढ़कर 56 रुपये है
नई कीमतें आज से लागू भी हो गई हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद इसी महीने में ‘अमूल’ और ‘मदर डेरी’ ने भी दूध के दामों में 2 रु की बढ़तोत्तरी की थी। कंपनी का कहना है कि ‘भीषण गर्मी और लू के चलते दूध उत्पादन पर असर पड़ रहा है इसलिए मामूली दाम बढ़ाए गए हैं।’

पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड, 1992 में स्थापित हुआ था।
ये भारत की विशिष्ट निजी क्षेत्र की डेयरी कंपनी में से एक है।
पराग डेयरी के लोकप्रिय ब्रांड – गोवर्धन, गो, टॉप अप और प्राइड ऑफ काऊज़ हैं।
पराग डेयरी लोगों के बीच शुद्धता और टेस्ट के लिए जाना जाता है।
देवेन्द्र शाह इस कंपनी के फाउंडर हैं।
इस कंपनी के पास 15 से अधिक उपभोक्ता केंद्रित प्रोडक्ट हैं।

Leave a Reply