भारत द्वारा नेपाल के प्यूठान जिला में उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना का शिलान्यास

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के प्यूठान जिला के ऐरावती गाउँपालिका–१ स्थित श्री दाङ–बाङ माध्यमिक विद्यालय के लिए विद्यालय एवम् छात्रावास भवन के निर्माण के लिए आज ऐरावती गाउँपालिका के अध्यक्ष श्री नविल विक्रम शाह और भारतीय राजदूतावास, काठमाडौं के द्वितीय सचिव श्री प्रशान्त कुमार सोना ने संयुक्त रूप में शिलान्यास किया । ‘नेपाल–भारत विकास सहकार्य’ अन्तर्गत भारत सरकार के नेरु ३.३९२ करोड आर्थिक सहयोग में इस परियोजना का निर्माण किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी, विद्यालय व्यवस्थापन के प्रतिनिधि, शिक्षक÷शिक्षिका, अभिभावक तथा विद्यार्थीयों की उपस्थिति थी

Leave a Reply