6केजी सोना और 48लाख कैश के साथ काठमांडू से चिनी नागरिक गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में 6केजी सोना और 48 लाख नगद (कैश) के साथ एक चिनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है । नेपाल पुलिस की केन्द्रीय अनुसंधान व्युरो (सीआईबी) ने काठमांडू कपन क्षेत्र से उन को गिरफ्तार किया है । लेकिन पुलिस ने औपचारिक रुप में इसका विवरण सार्वजनिक नहीं किया है । बताया गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति इससे पहले भी सोना की तस्करी में संलग्नों में से हैं, इसीलिए अन्य व्यक्तियों की खोजी के लिए भी विवरण गोप्य रखा गया है । पूछ ताज जारी है ।
भारत के नयीदिल्ली से भी २ व्यक्ति को सोना की तस्करी आरोप में गिरफ्तार किया गया है । उन लोगों को भी नेपाल लाने की तैयारी है । सीआईबी ने कहा है कि इससे पहले विद्युतीय सिगरेट (भेप) मार्फत की गई ९ केजी सोना की तस्करी और राजश्व अनुन्धान विभाग से बरामद ६० केजी सोना की तस्करी को लेकर अनुसंधान जारी है, गिरफ्तार चिनी नागरिक उसी केस से जुड़े हुए हैं । सीआईबी ने यह भी कहा है कि इस प्रकरण में आज तक २० व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं।नेपाल में पकड़ा गया चीनी नागरिक नेपाल से भारत में सोना बहुत दिनों से भेज रहा है । भारत के की लोगों का नाम बताया है । जिनकी तलाश दिल्ली में हो रही है ।

Leave a Reply