रतन गुप्ता उप संपादक
राजदूत डॉ परविंदर सिंह ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर द्वारिका तिवारी से बातचीत की
थाईलैंड के राजदूत और यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड पीस इंस्टीट्यूट एम्बेसडर डॉ. परविंदर सिंह थाईलैंड से अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां एक होटल में विश्राम करने के बाद वह सुबह करीब 11:45 बजे गुरु गोरखनाथ बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे।
दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर में मठ कार्यालय प्रभारी द्वारिका तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान दोनों देशों के आपसी संबंध कैसे बेहतर हों इस पर चर्चा की। इसके बाद डॉ. परविंदर सिंह ने कुशीनगर के लिए प्रस्थान किया।
गोरखनाथ मंदिर पहुंचे राजदूत डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि हमने गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया, इस दौरान मंदिर के मठाधीश द्वारिका तिवारी से हमने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान एक बुद्ध की मूर्ति बनाने पर भी चर्चा हुई। जिससे दोनों देशों के आपसी संबंध अच्छे हों