नेपाल के संसद भवन के अंदर चली गोली एक जवान गोली लगने से मौत


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी का काम कर रहे नेपाल प्रहरी के एक जवान संसद भवन के भीतर गोली लगने से मृत अवस्था में मिला है । प्रहरी जवान दोलखा के अजित गोले की गोली लगने से शौचालय के भीतर मृत अवस्था में मिला है ।
नेपाल प्रहरी के प्रवक्ता दानबहादुर कार्की ने गोले घटनास्थल में ही मृत अवस्था में मिलने की जानकारी दी । घटना के बारे में और काम हो रहा है । ‘शौचालय की ओर से गोली चलने की आवाज आई । आवाज सुनकर जबतक पहुँचे तब तक ऑन द स्पॉट डेथ हो चुकी थी ।’ प्रवक्ता कार्की ने कहा कि ‘गोले के साथियों से घटना के बारे में पुछताछ की जा रही है । गोले के शव को सिभिल अस्पताल में भेजा गया है । संसद सचिवालय के प्रवक्ता एकराम गिरी ने कहा कि गोले ने आत्महत्या की है । वैसे घटना की विस्तृत विवरण आना अभी बाकी है

Leave a Reply