रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल के आम जनता पार्टी (आजपा)के अध्यक्ष प्रभु साह ने कवाड़ व्यवसायियों पर लाठी प्रहार होने की बात को लेकर सरकार की आलोचना की है ।
शान्तिपूर्ण आन्दोलन करना संवैधानिक अधिकार है । वहाँ प्रहरी द्वारा लाठी चलाना नागरिक हक का हनन किया गया है । उन्होंने कवाड व्यवसायियों पर लाठी प्रहार को लेकर उपप्रधान तथा गृहमन्त्री रवि लामिछाने से जवाब मांगा है ।
बुधवार प्रतिनिधि सभा की बैठक में आकस्मिक समय लेकर बोल रहे शाह ने मांग की कि लाठी चार्ज में संलग्न प्रहरी पर कारवाई होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि ‘ मैं गृहमन्त्री का जवाब चाहता हूँ । शान्तिपूर्ण रुप में जुलुूस करने के अधिकार का प्रयोग किया गया है या नहीं ? गृहमन्त्री को इसमें स्पष्ट जवाब देना होगा ।
निर्वाध व्यावसाय करने की मांग करते हुए मंगलवार को कवाड व्यवसायियों ने काठमांडू के नए बानेश्वर क्षेत्र में प्रदर्शन किया था । इसी क्रम में प्रहरी ने लाठी प्रहार किया जिससे कुछ लोग घायल हो गए हैं