Breaking News

महराजगंज में अवैध डेंटल क्लीनिक पर छापा.. सात सील, पांच को नोटिस


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। जिले में मुन्ना भाई बनकर दांत का इलाज कराने वालों की अब खैर नहीं है। प्रशासन की सख्ती से मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। अवैध रूप से चल रहे सात डेंटल क्लीनिक सील कर दिए गए, जबकि पांच को नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान डिग्री धारक डॉक्टरों को जल्द पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। कई टीम ने अगल-अलग स्थानों पर छापा डाला। जहां कोई डिग्री वाला नहीं मिला, उस क्लीनिक को सील कर दिया गया। एसडीएम सदर रमेश कुमार ने सदर क्षेत्र में टीम के साथ कई स्थानों पर छापा डाला।

ये डेंटल क्लीनिक हुए सील
-महुवा ढाला, शिवम निषाद, फरेंदा रोड
-दंत चिकित्सालय, भिटौली बाजार,
-धर्मपुर डा. एके विश्वास
-डेंटल लैब परतावल, एके सिंह
-डेंटल लैब , दिनेश सिंह परतावल

  • शिवम डेंटल, विनोद सिंह, परतावल
  • नौतनवा भगवानपुर क्लीनिक
    इनको मिला नोटिस
    -आनंद क्लीनिक, शास्त्रीनगर , महराजगंज
    -चतुर्वेदी डेंटल क्लीनिक, शास्त्री नगर, महराजगंज
    -दांत अस्पताल, परतावल
    -बीडीएस हास्पिटल, परतावल

-बांबे डेंटल क्लीनिक, परतावल

किसी भी दशा में अवैध डेंटल क्लीनिक का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। छापा डालकर पांच को नोटिस दी गई है। जबकि सात को सील कर दिया गया है। आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।
-डॉ. राजेश द्विवेदी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी

Leave a Reply