नेपाल में बस दुर्घटना होने से 3लोगों की मृत्यु 15घायल

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के सर्लाही के वागमती नगरपालिका स्थित रायमाझी चोक में आज सुबह हुई सवारी दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और कुछ लोग घायल भी हैं । पूर्वपश्चिम राजमार्गस्थित वागमती नगरपालिका–११, रायमाझी चोक में रुकी हुई लॉरी से यात्री बस टकरा गई । बस के टकराने से रुपन्देही के मायादेवी गाँवपालिका के निवासी हरिबहादुर चौधरी, ८५ वर्षीय दशरथ कोहार और ५० वर्षीय रामकरण केवट की मृत्यु हो गई है । घटना होने के साथ ही उद्धार कर उन सभी को हरिवन स्थित नमुना अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने उन सभी को मृत घोषणा की । ये जानकारी इलाका प्रहरी कार्यालय के प्रहरी निरीक्षक ने दी है । रुपन्देही से जनकपुर से आ रही बस दुर्घटना हुई है । बस में ४० लोग सवार थे ।
दुर्घटना में कुछ व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए हैं । जनकपुर, वीरगन्ज और स्थानीय अस्पताल में उन सभी का उपचार किया जा रहा है ।

Leave a Reply