Breaking News

नेपाल में भारतीय राजदूतावास द्वारा पोखरा में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के पूर्वसन्ध्या में नेपाल स्थित भारतीय राजदूतावास ने पोखरा के तीन प्रख्यात स्थल में योग प्रदर्शन का आयोजन किया । सहभागियों ने अन्नपूर्ण हिम श्रृङ्खला के मनोरम दृश्य का अवलोकन करते रमणीय सराङ्कोट भ्यू पोइन्ट में सूर्योदय योग करने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी ।

इसके बाद पोखरा नजदीक ही पुम्दीकोट स्थित श्रद्धेय शिव मन्दिर में योग प्रदर्शन किया गया था । पुम्दीकोट स्थित शिव मन्दिर शान्त वातावरण और भव्य दृश्य के लिए परिचित है । योग अभ्यास के समग्र अनुभव को वृद्धि करते सभी सहभागी प्रकृति और आध्यात्मिकता के साथ जुड़ने में सफल हुए ।

भारतीय राजदूतावास ने पोखरा के नजदीक ही रमणीय अनदु डाँडा में अवस्थित नेपाल के पहले विश्व शान्ति प्यागोडा शान्ति स्तुप में विशेष योग प्रदर्शन का भी आयोजन किया ।

इस वर्ष के “स्वयं और समाज के लिए योग” नारा के साथ इस प्राचीन अभ्यास के फायदों को बटोरने के इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, स्थानीय लोग और योग में अभिरुचि रखने वालों के साथ ही विभिन्न क्षेत्र के लोगों की सहभागिता थी ।

Leave a Reply