Breaking News

नेपाल में राजदूत नियुक्ति को और अधिक व्यवस्थित और मर्यादित बनाया जाएगा –प्रधानमंत्री प्रचण्ड

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के प्रधानमन्त्री प्रचण्ड पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि राजदूतों की नियुक्ति को और अधिक व्यवस्थित, मर्यादित, पारदर्शी एवं कार्यसम्पादन आधारित बनाया जाएगा ।
गुरुवार प्रतिनिधि सभा की बैठक में प्रधानमन्त्री से प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में सांसदों द्वारा किए गए प्रश्नों का जबाव देते हुए प्रधानमन्त्री प्रचण्ड ने कहा कि नेपाल के संविधान और परराष्ट्र नीति परिलक्षित अनुसार ही राजदूतों की नियुक्ति की जाएगी ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “सरकार राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में विदेशों में राजनयिक मिशनों और मिशन प्रमुखों को संगठित करने के लिए प्रतिबद्ध है । राजदूत नियुक्ति दिशानिर्देश, २०७५ के अनुसार, यदि सरकार इसे आवश्यक समझती है, तो यह प्रावधान है कि सरकार राजदूत के उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले वापस बुला सकती हैं
उन्होंने कहा कि देश के हित और कूटनीति को मजबूत बनाने के वस्तुगत आधार में राजदूतों का मूल्यांकन कर उसी अनुरूप व्यवस्थापन करने की नीति का सरकार अवलम्बन करती आई है ।

Leave a Reply