अखिलेश यादव बोले- नीट समेत कई परीक्षाओं को मजाक बना दिया सरकार ने, जांच हो


रतन गुप्ता उप संपादक
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कोई परीक्षा नहीं करवा पा रही है। सरकार ने परीक्षाओं का मजाक बना दिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस भर्ती व समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब नीट परीक्षा को भी मजाक बना दिया गया है। अब यूजीसी-नेट की परीक्षा भी पेपर लीक होने के बाद रद्द हो गई है। भाजपा सरकार कोई परीक्षा पारदर्शिता से नहीं करा पा रही है। सरकार ने छात्रों, नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पेपर माफिया एक के बाद एक परीक्षा के पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पेपर लीक किसी की भी देश के खिलाफ बड़ी साजिश हो सकती है। पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी, जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी।
विज्ञापन

नीट परीक्षा में घपला होगा तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे। भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी। बेईमान लोग जनता के जीवन के लिए खतरा बन जाएंगे। उन्होंने कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच कराने और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की।

Leave a Reply