Breaking News

महराजगंज में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान में मिलकर काम करें


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को तहसील स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक तहसील सभागार में हुई। एसडीएम ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के दौरान समस्त विभाग एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने पंचायत राज विभाग एवं नगर पालिका व नगर पंचायत विभाग द्वारा क्षेत्रों में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, फॉगिंग एवं लार्विसाइड का छिड़काव आदि के निर्देश दिए। साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए इंडिया मार्क हैंडपंपों को लगवाने तथा खराब हैंडपंप के मरम्मत के निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 जुलाई तक और दस्तक अभियान 11 से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, आईएलआई, कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण करते हुए सूची बनाने का कार्य करेंगी। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. केपी सिंह, ईओ आलोक कुमार मिश्रा, ईओ कनुप्रिया शाही, बीडीओ अमरनाथ पांडेय, एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद, एबीएसए गरिमा यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply