काठमांडू से पोखरा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त 12घायल

रतन गुप्ता उप संपादक

काठमांडू से पोखरा जा रही एक बस शनिवार सुबह तनहु में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिला पुलिस कार्यालय तनहु ने बताया कि हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक, अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर 2 ट्रैफिक पोस्ट पर पृथ्वीराज मार्ग सड़क खंड पर एक यात्री बस नंबर 5 ब 4374 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हादसे में घायलों में कास्की की सुनीता गुरुंग, रेशम सुनुवर, संगीता तिवारी, संदीप तिवारी और धाडिंग के सुरक्षा गार्ड रतेकनाथ कडेल का अबू खैरेनी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply