आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवां में प्राक्कलन बोर्ड लगाए बिना ही निर्माण कार्य किये जाने की मंडलायुक्त से की शिकायत

रतन गुप्ता उप संपादक

आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवां में बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाए ही निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत मंडलायुक्त से की है।उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व प्राक्कलन बोर्ड न लगाएं जाने से प्राक्कलन की लागत,कार्यदायी संस्था का नाम,कार्य का नाम स्पष्ट न होने से भ्रस्टाचार कि सम्भावना प्रबल होती जाती है। उपरोक्त विषय में जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया गया है।उक्त आरोप भाजपा नेता नौतनवा प्रवीण त्रिपाठी ने लगाया है ।

Leave a Reply