नेपाल में एकीकृत समाजवादी ने बढ़ाया पदाधिकारी, सम्मानित नेता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रहेंगे

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में महाधिवेशन की तैयारी में जुटी एकीकृत समाजवादी ने पदाधिकारी सदस्यों को बढ़ाने का निर्णय किया है । गुरुवार को हुई बैठक में महाधिवेशन के हॉल से अनुमोदन कर पदाधिकारी और केन्द्रीय कमिटी के आकार का बढ़ाया है ।
केन्द्रीय परिषद ने १९९ सदस्यीय केन्द्रीय कमिटी और १९ सदस्यीय पदाधिकारी रहने की विधान पास की थी । लेकिन अब केन्द्रीय कमिटी २९९ सदस्यीय बनाने का निर्णय लिया गया है । उपमहासचिव एवं प्रचार विभाग प्रमुख जगन्नाथ खतिवडा ने यह जानकारी दी है ।
पदाधिकारी में सम्मानित नेता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष को जोड़ा गया है । केन्द्रीय उपाध्यक्ष में महिला की सीट सुरक्षित करने और आवश्यकता अनुसार वरिष्ठ नेता पद सिर्जना किए जा सकने का भी निर्णय होने की उपमहासचिव खतिवडा ने जानकारी दी

Leave a Reply