रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज। परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा परसौना के पास नहर का बांध टूटने से एक बार फिर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। नहर कटने से सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया है। जल्द नहर नहीं बंद की गई तो कई गांव इससे प्रभावित हो जाएंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब नहर कटने वाली थी उसी समय इसकी सूचना सिंचाई विभाग के जेई को दी गई थी। शिकायत के बाद भी नहर की मरम्मत नहीं कराई गई, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
किसान कृष्णमुरारी, बेचन निषाद, केशव, श्रीभागवत, फेकू, भागीरथी आदि ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण नहर के बगल में स्थित खेतों में सिल्ट जमा हो जाता है, जिससे उस खेत की रोपाई नहीं हो पाती है। वहीं जिन खेतों की रोपाई हो गई है वह फसल बर्बाद हो जाएगी। जिलेदार संजीव सिंह ने बताया कि बंधा बंधवाने का कार्य चल रहा