महराजगंज मे शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण शुरू


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। जिले के 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। अध्यापकों की ओर से किए गए आवेदन का जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से परीक्षण कर लेने के बाद उसे ऑनलाइन अग्रसारित किया जाएगा। यह प्रक्रिया 28 जून तक होगी।

शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आधार तथा मानक-गुणांक तैयार किए गए हैं। जो शिक्षक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें 50 अंक गुणांक के रुप में प्राप्त होंगे, लेकिन यह अंक प्राप्त करने के लिए उन्हें एम्स, राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अथवा चिकित्सा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा 50 अंक उन शिक्षकों को प्राप्त होगा जिनके पति या पत्नी या बच्चे किसी दुर्घटना में शारीरिक रूप से अपंग, दिव्यांग, कैंसर, एचआईवी, किडनी, लिवर रोग से ग्रसित हैं। ऐसे शिक्षकों को भी चिकित्सा बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अगर पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं और राजकीय कोष से वेतन प्राप्त कर रहे हैं तो ऐसे शिक्षकों को एक ही जिले या नगर या स्थान पर स्थानांतरण के लिए 30 अंक गुणांक दिए जाएंगे। जिन शिक्षकों की उम्र 31 मार्च 2024 को 58 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें भी गुणांक के रुप में 20 अंक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा ऐसे माता-पिता जिनके बच्चे मंद बुद्धि, चलन क्रिया से प्रभावित हैं उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने पर 20 अंक प्रदान किए जाएंगे। इस तरह स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की मेरिट कुल 200 अंकों में तैयार की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने बताया कि प्रार्थनापत्र अग्रसारित, स्वीकार या अस्वीकार किए गए आवेदन पत्रों को संकलित कर समिति के सामने परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। 28 को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों को गठित समिति की तरफ से मानक-पब्लिक गुणांक के आधार पर परीक्षण कर मेरिट तैयार करते हुए प्रोसेसिंग की जाएगी। 30 जून को अपर शिक्षा निदेशक राजकीय की ओर से स्थानांतरण आदेश ऑनलाइन निर्गत किए जाएंगे

Leave a Reply