विदेश भेजने वाली गैलेक्सी कंपनी के मालिक पर एक और केस


रतन गुप्ता उप संपादक

गोरखपुर कैंट इलाके के सिंघड़िया में विदेश भेजने वाली गैलेक्सी कंपनी के मालिक मनीष यादव पर जालसाजी का एक और केस दर्ज हुआ है। सहजनवां इलाके के रहने वाले युवक ने दुबई भेजने के नाम पर 55 हजार रुपये लेकर हड़पने का आरोप लगाया है। कैंट पुलिस आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, सहजनवां इलाके के बरईपार निवासी विशाल गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह छह माह पहले सिंघड़िया स्थित गैलेक्सी कंपनी के ऑफिस पहुंचा तो उसकी मुलाकात मनीष यादव से हुई। मनीष ने दुबई भिजवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की और कहा, दुबई में अच्छी पगार पर नौकरी मिल जाएगी। 50 हजार पहले और 50 हजार रुपये वीजा आने पर देना पड़ेगा।विशाल ने उसकी बातों में आकर 40 हजार रुपये नकद और 15 हजार रुपये खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद वीजा आने पर भेजने का आश्वासन दिया गया। दो माह बाद भी जब मनीष की तरफ से कोई सक्रियता नहीं दिखी तो उन्होंने उससे पूछा। आरोप है कि पहले तो वह टाल-मटोल करता रहा। बाद में रुपये मांगने पर जानमाल की धमकी देने लगा।

मलेशिया भेजने के नाम पर हड़पे थे एक लाख रुपये

महराजगंज के पनियरा निवासी सुजीत कुमार से मलेशिया भेजने के नाम पर भी 10 दिन पहले एक लाख की ठगी का मामला सामने आया था। कैंट पुलिस आरोपी गैलेक्सी कंपनी के मालिक दरगहिया निवासी मनीष यादव पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि आठ माह पहले पीड़ित की मुलाकात मनीष से हुई। बेरोजगार जान उसने एक लाख में मलेशिया भेज अच्छी नौकरी दिलाने को कहा। पीड़ित उसके सिघड़िया स्थित गैलेक्सी दफ्तर गया। दो बार में एक लाख व मेडिकल के लिए 10 हजार दिया, लेकिन आजतक उसे विदेश नहीं भेजा गया।

Leave a Reply