रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज। जिले में अवैध रूप से संचालित पैथोलाॅजी पर शिकंजा कसा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने छापा डालकर बिना पंजीकरण के चल रहीं छह पैथॉलाजी को सील कर दिया।एक क्लीनिक व पैथोलॉजी को नोटिस जारी किया गया है। सभी को पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
शनिवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी की अगुवाई में टीम ने छापा डाला। इससे हड़कंप मच गया। डेंटल एंड मैक्सिलोफेशियल क्लीनिक आनंदनगर के निरीक्षण में चिकित्सक उपस्थित मिले। क्लीनिक पंजीकृत न होने पर नोटिस जारी किया गया है। वहीं यूनिक पैथोलाॅजी, पैथकाइंड लैब, आनंदनगर का पंजीकरण न होने पर नोटिस जारी कर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इंद्रा पैथोलॉजी लैब बनकटी, फरेंदा, मां राजेश्वरी हास्पिटल, लोटन रोड, कोल्हुई बाजार, बवासीर क्लीनिक, गांधी चौक, ठूठीबारी रोड, नौतनवा, भारत पैथोलॉजी गांधी चौक, ठूठीबारी रोड, नौतनवा, सत्या हास्पिटल, नौतनवा रोड, ठूठीबारी आकृति हेल्थ केयर, गड़ौरा बाजार स्थिति पैथोलॉजी को सील कर दिया गया है।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है। जांच के दाैरान छह पैथोलॉजी को सील कर दिया गया है, जबकि एक पैथोलॉजी और क्लीनिक को नोटिस जारी किया गया है। सभी संचालकों को पंजीकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।