नेपाल में एकीकृत समाजवादी का महाधिवेशन आज से शुरु


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में नेकपा (एकीकृत समाजवादी) का दशवां महाधिवेशन आज (रविवार) से शुरु हो रही है । महाधिवेशन काठमांडू के प्रज्ञा भवन में होने जा रही है । इससे पहले सुबह ११ बजे भृकुटीमण्डप में जमा होकर रैली निकालने का कार्यक्रम होने की एक नेता ने जानकारी दी है । नेकपा (एमाले) से विभाजन हुए अभी तीन वर्ष भी नहीं हुआ है । आज से महाधिवेशन आज से शुरु हो रही है ।
महाधिवेशन की तैयारी के सन्दर्भ में गुरुवार को हुई सचिवालय की बैठक ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद को बढ़ाने का निर्णय लिया है । इसी तरह इस महाधिवेशन से केन्द्रीय कमिटी २९९ बनाने का निर्णय किया है । महाधिवेशन असार २० गते तक चलेगी ।

Leave a Reply