रतन गुप्ता उप संपादक
सोनौली बार्डर से सोनौली नौतनवा से नेपाली टको ,बसों ,मोटरसाईकिल से पेट्रोल डीजल की तस्करी जम कर हो रही है । बार्डर पर तैनाद सुरक्षा एजेन्सी को कुछ पता ही नहीं है । सीमावर्ती क्षेत्रो से प्रतिदिन करोड़ों रुपये के पेट्रोल डीज़ल नेपाल जा रहे हैं ।
आज नेपाल आयल निगम ने पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में वृद्धि की है—— *
पेट्रोल का मूल्य प्रति लिटर २ रुपया बढ़ाया गया है तो वही डिजल तथा मट्टीतेल के मूल्य प्रतिलिटर ५ रुपया बढ़ाने की निगम ने सूचना जारी कर जानकारी दी है । हवाई इन्धन तथा एलपी गैस के मूल्य में कोई किसी तरह की कोई अंतर नहीं आया है । बढ़ाए गए मूल्य आज रात १२ बजे के बाद लागू होगी ।
मूल्य वृद्धि के बाद काठमांडू, पोखरा और दिपायल में पेट्रोल के मूल्य प्रति लिटर १६७ रुपया और डिजल तथा मट्टितेल प्रतिलिटर १५७ रुपया होगा ।
इसी तरह चारआली, विराटनगर, जनकपुर, अमलेखगञ्ज, भलबारी, नेपालगञ्ज, धनगढी और वीरगञ्ज में पेट्रोल का मूल्य प्रतिलिटर १६४ और मट्टितेल तथा डिजल प्रतिलिटर १५२ रुपया दिया जाएगा । सुर्खेत और दाङ में पेट्रोल प्रति लिटर १६६ और डिजल तथा मट्टितेल १५६ रुपया दिया जाएगा