नेपाल में रास्वपा ने राजदूत चयन की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष डॉ. स्वर्णिम तथा शिशिर खनाल को दी

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी ने राजदूत चयन की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष डॉ. स्वर्णिम वाग्ले और अन्तर्राष्ट्रीय संबंध विभाग प्रमुख शिशिर खनाल को जिम्मेदारी दी है ।
सत्ता गठबन्धन के भागभंडा में रास्वापा के हिस्से में दो देश का राजदूत आया है । पार्टी की ओर से नाम सिफारिस के लिए सम्भावित नाम का सुझाव देने के लिए रास्वपा ने ऑनलाइन फार्म और इमेल द्वारा आह्वान किया था । जिसमें २४० से ज्यादा सुझाव आया है । इन्हीं में से ७ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय विभाग ने सभापति रवि लामिछाने को भेज दिया है । लेकिन लामिछाने ने उपाध्यक्ष वाग्ले और खनाल को यह जिम्मेदारी सौप दी है ।
राजदूत चयन के लिए रास्वपा ने संयुक्त राष्ट्र संघ के लिए पूर्व स्थायी प्रतिनिधि (राजदूत) प्रॉ डा जयराज आचार्य से भी परामर्श कर रही है ।

Leave a Reply