महराजगंज के घुघली क्षेत्र में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के थाना क्षेत्र घुघली के ग्रामसभा नेबुईयां में सोमवार की सुबह 22 वर्षीय नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

ग्राम सभा नेबुइया के महदेवा टोला निवासी आराधना की चार माह पूर्व शादी हुई थी। रविवार की रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। पति विक्रम उर्फ बिहारी बाहर सोया था। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। आसपास के लोगों के सहयोग से परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो आराधना का शव फंदे से लटका मिला।

परिजनों ने मौत की खबर अराधना के मायके वालों को दी। सूचना पर भाई मौके पर पहुंचा। मायके वालों ने फंदे से शव को नीचे उतारा। पुलिस के पहुंचने पर घर वाले मौके से फरार हो गए। चौकी प्रभारी जखीरा विवेक सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply