महराजगंज के श्यामदेउरहा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर बसहिया खुर्द में सोमवार को भोर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घुघुली थाना क्षेत्र के पकड़ी सिसवा गांव निवासी सोमनाथ (36) दो रिश्तेदारों को एक ही बाइक से बैठाकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था।

अभी वह श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया खुर्द के पास पहुंचा था की अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि सोमनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को एंबुलेंस से परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायल शेषमनी यादव (27) व अक्षय यादव (21) को पैर में चोट लगी है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply