Breaking News

महराजगंज जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली संचारी रोग जागरूकता रैली


रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण और हर घर दस्तक अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सोमवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ईश्वरचंद विद्यासागर व विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र बहादुर सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान अविनाश सिंह, प्रदीप चौरसिया, शैलेश पांडेय, कमलेश सिंह, रमेश यादव मौजूद रहे।

नौतनवा प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और नौतनवा ब्लाॅक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्यालय के बच्चों ने बैनर पोस्टर लेकर नगर में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस मौके पर डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र शाही, बीपीएम हरिनाथ यादव, सफीकुर्रहमान, दुर्गावती यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply