निचलौल में नेपाल से भारत लाया जा रहा था तस्करी का चाइनीज लहसुन, सीमा पर पकड़ा गया- 102 बोरी बरामद


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल से भारत तस्करी कर लाए जा रहे 102 बोरी चाइनीज लहसुन को एसएसबी और कस्टम की टीम ने पकड़ लिया है। अभियान चलाकर निचलौल कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। चाइनीज लहसुन को ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से नेपाल के रास्ते भारत लाया जा रहा था। टीम की छापेमारी से पहले ही आरोपी ड्राइवर वाहन पर लदा लहसुन छोड़कर भाग निकला।

Leave a Reply