नेपाल में देउवा प्रचण्ड को टेलीफोन से कहा – अभी के लिए सॉरी

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के साथ सात बुँदे सहमति कर कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा आज (मंगलवार) की सुबह पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं ।
देउवा निवास बुढानीलकण्ठ में हुई बैठक में उन्होंने सहमति के बारे में ब्रिफिङ की है । एमाले के साथ हुई सहमति के बारे में वार्ता में कांग्रेस नेताओं को सातबुँदे सहमति पत्र पढ़कर सुनाया गया । इसके बाद नेताओं ने अपनी अपनी धारणा को रखा ।

इसी समय कांग्रेस सभापति देउवा को प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने फोन किया था । एक पदाधिकारी के अनुसार प्रधानमन्त्री प्रचण्ड फोन से ही देउवा से पूछा कि क्या हुआ है ?
बालुवाटार स्रोत के अनुसार देउवा को फोन करने से पहले प्रचण्ड ने एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के साथ मुलाकात की थी । इस भेट में ओली ने कहा था कि ‘देउवाजी कह रहे हैं राष्ट्रीय सहमति की सरकार बनाए, आपको भी सहयोग करना चाहिए । सहमति के बारे में ओली ने स्पष्ट नहीं कहा तो प्रचण्ड ने देउवा को फोन किया था ।
एक नेता के अनुसार जवाब में देउवा ने ‘एमाले के साथ सरकार बनाने का समझौता हो चुका है, अभी के लिए उन्होंने प्रचण्ड को सॉरी कहा है ।

Leave a Reply