नेपाल में मंत्रियों के राजीनामा देने के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी – महेश बर्तौला

रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में नेपाली कांग्रेस के साथ नए सरकार गठन के लिए सहमति होने के साथ ही पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ नेतृत्व के सरकार से नेकपा एमाले के मंत्री राजीनामा देंगे ।
सोमवार की मध्य रात में एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में नए सरकार गठन करने के लिए सहमति हुई थी । अभी मंत्रियों के राजीनामा को लेकर चर्चा हो रही है
‘मंत्रियों के राजीनामा देने के बाद ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरु की जाएगी ।’ नेकपा एमाले के प्रमुख सचेतक महेश बर्तौला ने यह जानकारी दी है

Leave a Reply