Breaking News

पहले ही बारिश में लबा-लब भरा सोनौली नगर पंचायत का भूतल


रतन गुप्ता उप संपादक
आइये जाने क्या है हकीकत-

सोनौली- बिगत 4 साल पहले के पंचायत भवन को गिरा कर मॉडल नगर पंचायत भवन का दोयम ईट से निर्माण कराया गया जो कि अभी तक निर्माण अधीन ही है I शासन से इसके लिए करोड़ों रुपए का बजट भेजा गया लेकिन इसमें 60% ही कार्य हुआ I इस कार्यालय में भूतल गाड़ी पार्क एवं अन्य मॉडल ऑफिस कमरे का निर्माण कराया गया लेकिन पिछले करीब 3 वर्षों से 2.5 मीटर पानी लगा रहता है I हालांकि एक महीने पूर्व कुछ सफाई कार्य व पानी निकासी कार्य कराया गया I जो की छत न होने के कारण से दोबारा धाराशाही हो गया I इसका पहले ही बरसात में वही हाल हो गई I अब देखने वाली बात यह है कि जिस जल जमाव गंदगी से निजात पाने के लिए लोग नगर पंचायत का दरवाजा खट-खटाते हैं I अब वही समस्या से जूझ रहा है I तो अन्य वार्डो से जल जनित बीमारियां संचारी रोग मच्छर से होने वाली बीमारियां को दूर करने में कितना खरा उतरेगा नगर पंचायत विभिन्न वार्डों में जल जमाव से व बीमारियों से निजात के लिए योजना तो बनाए जाते हैं दवा छिड़काव करते है I लेकिन वह गन्दा जल जामाव सर्वाधिक तो नगर पंचायत कार्यालय में ही नजर आ रहा है I अब देखना यह है कि शासन के साफ-सफाई गंदे पानी से होने वाले बीमारियों और अंडर पार्क पर नगर पंचायत सोनौली कितना खरा उतरेगा I

Leave a Reply