नेपाल में एमाले अध्यक्ष ओली आज बुटवल में करेंगे विद्यार्थियों का सम्मान

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में नेकपा एमाले के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली आज बुटवल जा रहे हैं । एसईई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मान करने के लिए ओली आज बुटवल जा रहे हैं ।
बुटवल के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में रुपन्देही के विद्यालय से २०८० साल के एसईई में ३.६ से ज्यादा जीपीए प्राप्त करने वाले सफल एक हजार २८ विद्यार्थियों को एक ही जगह सहभागी कर पार्टी अध्यक्ष ओली द्वारा सम्मान का कार्यक्रम तय किया गया है । ये जानकारी अनेरास्ववियु रुपन्देही के अध्यक्ष भरत अर्याल ने दी है ।
आज इस कार्यक्रम में एमाले अध्यक्ष ओली बालबालिका के साथ अन्तरक्रिया भी करेंगे । एमाले रुपन्देही के उपसचिव बाबुराम पन्थी ने कहा कि अध्यक्ष ओली के साथ ही बालबालिकाओं से अन्तरक्रिया तो होगी ही साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक तथा बुद्धिजीवी भी सहभागी होंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष ओली के उपाध्यक्ष एवं रुपन्देही–२ के प्रतिनिधि सभा सदस्य विष्णु पौडेल भी सहभागी होंगे ।

Leave a Reply