रतन गुप्ता उप संपादक
नौतनवा थाने पर नौतनवा पुलिस द्धारा बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक में कई समाज के लोग थे । मोहर्रम की जलूस और कुछ समस्याओं के बारे में चर्चा हुआ है ।आज पीस कमेटी की मीटिंग थाने में रखी गई थी। जिसमें व्यापार मंडल प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश संयुक्त महामंत्री रतन गुप्ता जी युवा जिला अध्यक्ष गौतम जोशी जी जिला महामंत्री अमर सिंह जी नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल एवं कई व्यापारियों पदाधिकारियों के साथ हम लोग ने उपस्थिति दर्ज कराई ।और व्यापारिक समस्याओं को रखा गया जिसमें मुख्य रूप ई रिक्शा जो जगह-जगह जाम लगा देते हैं फेसबुक पर जो लोग सांप्रदायिक बातें लिख रहे हैं। ई रिक्शा चलाने वाले ज्यादातर ड्राइवर नाबालिक है । इनसे कभी भी दुर्घटना हो सकती है छोटी-छोटी गाड़ियों ई रिक्शा पर सरिया लोड करके ले जा रहा है । उससे भी कई दुर्घटना हुई है। उसमें लाल कपड़े लगाएं जिससे दूर से ही व्यक्तियों को दिखाई दे ।और वह सतर्क हो जाए ।इससे दुर्घटनाएं टल सकती है आदि कई समस्याओं पर हम लोगों ने उप जिलाधिकारी और सीओ साहब थाना अध्यक्ष महोदयको अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।बाजार में जो बिजली की तारे एकदम नीचे की तरफ झुक गई है उनको भी ठीक कराया जाए आदि कई समस्याओं पर हम लोगों अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। उन लोगों ने समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।