Breaking News

महराजगंज में खाद के पंजीकृत दुकानदारों ने की गड़बड़ी तो दर्ज होगा केस


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। खाद की कालाबाजारी और बिक्री में अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कृषि विभाग सख्त हो गया है। कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए इस माह से जांच अभियान चलेगा। जांच में कालाबाजारी और बिक्री में अनियमितता मिली तो आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी

कृषि विभाग की ओर से निर्णय किया गया है कि इसी महीने में अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि 15 जुलाई के बाद अभियान चलेगा। जिले में लाइसेंसधारी उर्वरक विक्रेताओं की संख्या 670 है। अभियान के दौरान उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस की जांच भी की जाएगी। वहीं जिले में लगभग साढ़े पांच लाख किसान हैं

किसान अपनी खेती-किसानी के लिए विभिन्न प्रकार के उर्वरक दुकानों से खरीदते हैं। कई बार दुकानदार उर्वरक बिक्री करने में अनियमितता करते हैं। साथ ही उर्वरक की कमी होने पर कालाबाजारी भी करते हैं। इसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग अभी से अलर्ट हो गया है।
खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जल्द अभियान चलाया जाएगा। उर्वरकों की कालाबाजारी करते हुए पकड़े जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
-वीरेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी

Leave a Reply