Breaking News

संविदा कार्मिकों का स्थानांतरण नीति बहाल करने की मांग


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कार्मिकों का स्थानांतरण नीति बहाल करने व उन्हें गृह जनपद में तैनाती देने की मांग की।

जिलाध्यक्ष हरिशंकर त्रिपाठी बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वर्ष 2005 से संचालित हो रहा है। वर्तमान में लगभग 1.35 लाख संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों ने कोविड महामारी के दौरान बेहतर योगदान दिया है, लेकिन इन कार्मिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

संघ राज्य कार्यकारिणी के सदस्य शिवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में लगभग डेढ़ लाख संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अल्प मानदेय के संविदाकर्मियों को उनके गृह जनपद से 300 से 500 किलोमीटर दूर के जनपदों में तैनात कर दिया गया है। उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जरुरतमंद कर्मियों को उनके गृह जिले में स्थानांतरण किया जाए। इस दौरान डॉ. एम क्यू लारी, आदित्य पांडेय, बृजेश विश्वकर्मा, कौलेश्वर व डॉ. रफीक मौजूद रहे।

Leave a Reply