भारत से प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटा, ड्यूटी और वेल्युएशन के साथ जा सकता है नेपाल


रतन गुप्ता उप संपादक

सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। यह फैसला मौजूदा सीजन में प्याज की अच्छी पैदावार की संभावना को देखते हुए लिया गया है। इस फैसले से देश में प्याज किसानों की आय में बढ़ोतरी होने की बात कही गई है। सरकार ने निर्यात होने वाले प्याज की न्यूनतम कीमत 550 डॉलर प्रति टन तय किया है। इसके साथ 40 प्रतिशत ड्यूटी जमा करने पर व्यापारी प्याज नेपाल ले जा सकते है। पांच महीने पहले सरकार ने प्याज निर्यात पर रोक लगा दी थी।

सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को 04 मई, 2024 से हटा दिया है। लेकिन उसका निर्यात मूल्य 550 डॉलर करीब 46 रुपए प्रति किलो और इस पर 40 फीसद का निर्यात शुल्क भी लगाया है। कस्टम अधीक्षक सोनौली एसके पटेल ने बताया कि नोटिफिकेशन के आधार पर मानक को पूरा करके व्यापारी प्याज ले जा सकते हैं। आलू प्याज के व्यापारी सन्नी गुप्ता ने बताया कि करीब दस गाड़ी बॉर्डर पर आ गई है। ड्यूटी जमा करने के लिए नेपाल के कारोबारी अभी मना किए है। नेपाल के कारोबारियों का कहना है कि ड्यूटी के बाद प्याज काफी महंगा हो जाएगा।

Leave a Reply