महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना के फंदे से लटका मिला युवक का शव


रतन गुप्ता उप संपादक

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजापुर निवासी एक युवक का आम के पेड़ से फंदे से लटकता शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, विक्रम उर्फ तिजू (19) किसी बात को लेकर बृहस्पतिवार देर रात परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। खोजबीन के बाद परेशान होकर घर लौट आए।
शुक्रवार की सुबह उसकी मां घर के पीछे बगीचे में गई तो बेटे का शव आम के पेड़ से लटकता देख दहाड़ मारकर रोने लगी। शोर सुनकर परिजन व गांव के लोग पहुंच गए। जानकारी मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव मौके पर पहुंचे और पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आम के पेड़ से शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुरंदरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम भेजी गई थी। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply