रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल पुलिस ने सीपीएन (यूएमएल) के केंद्रीय सदस्य शिव बस्नेत के संपर्क कार्यालय पर छापा मारा। बागबाजार में न्यू चांदनी गेस्ट हाउस के ऊपरी मंजिल पर स्थित उनके संपर्क कार्यालय पर छापेमारी की गई। जानकारी मिली है कि यह छापेमारी अवैध सोने के संदेह में की गई है.
यूएमएल के केंद्रीय सदस्य बासनेट ने पिछले 9 महीनों से वहां एक संपर्क कार्यालय बना रखा था। समझा जाता है कि उन्होंने मौखिक रूप से 60 हजार मासिक किराया देने पर सहमति जताकर 10 कमरे ले लिये.
छापेमारी के दौरान पुलिस को संपर्क कार्यालय में 200 से अधिक टिन के बक्से मिले. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस बक्से में क्या रखा था. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी अवैध सोने के संदेह में की गई है. आज (गुरुवार) करीब 8 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूएमएल के केंद्रीय सदस्य बासनेट के संपर्क कार्यालय पर छापा मारा.