रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में जनता समाजवादी पार्टी ने प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ नेतृत्व की सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है ।
पार्टी के अध्यक्ष तथा संसदीय दल के नेता अशोक राई ने प्रधानमन्त्री प्रचण्ड को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने की जानकारी दी है । मंत्रियों द्वारा इस्तीफा देने के बाद समर्थन वापस लिया है ।
जसपा ने आज ही सभामुख देवराज घिमिरे को सरकार से समर्थन वापस लेने की जानकारी दी है । नेकपा एमाले और नेपाली कांग्रेस के नये समीकरण बनाने की सहमति होने के बाद जसपा ने समर्थन वापस लिया है । प्रधानमन्त्री प्रचंड असार २८ गते संसद् से विश्वास मत लेंगे ।