भारत से नेपाल गाया चूजा भारी मात्रा में भारतीय मुर्गे के चूजे बरामद

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में रौतहट स्थित सशस्त्र पुलिस की गश्ती टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित भारतीय मुर्गियां जब्त की हैं.

नेपाल सशस्त्र पुलिस बल संख्या 11 हेकवा रौतहट की एक टीम ने 8 कबीर चौक, परोहा नगर पालिका स्थित एक तस्कर द्वारा भारतीय बाजार से तस्करी कर लाई गई 170,000 कीमत की 1,700 मुर्गियों को जब्त किया।

रौतहट के सशस्त्र पुलिस प्रमुख एसपी बिक्रम हुमागैन ने कहा कि जब्त किए गए चूजों को जिला पोल्ट्री फार्मर्स एसोसिएशन के रोबार में एक खदान खोदकर नष्ट कर दिया गया। एसपी हुमागाई ने बताया कि हथियारबंद पुलिस टीम को देख मुर्गा तस्कर भाग निकले, लेकिन उनके द्वारा प्रयुक्त वीआर 05 एम 5117 प्लैटिना मोटरसाइकिल समेत साइकिलें बरामद कर ली गयीं.

बताया गया है कि जब्त वाहन को आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला सीमा शुल्क कार्यालय गौर को सौंप दिया गया है

Leave a Reply