Breaking News

नेपाल के सर्लाही और मोरङ में भारी बारिश, बाढ़ का खतरा,भारत के तरफ जाती है नदियों का पानी

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में सर्लाही और मोरङ में भारी बारिश हुई है । पिछले एक घण्टा में सर्लाही पर्वानिपुर वर्षा मापन केन्द्र में भारी बारिश मापी गई है ।
उक्त क्षेत्र से होकर बहने वाली झिम नदी, फुल्जोर नदी और अन्य छोटी बड़ी नदियों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्थानिय वासियों से सतर्क रहने का जल तथा मौसम विज्ञान विभाग ने आग्रह किया है ।

पिछले तीन घण्टें में मोरङ के केराबारी वर्षामापन केन्द्र में मध्यम से लेकर भारी बारिश मापी गई है । उक्त क्षेत्र में बहने वाली छोटी बड़ी नदियों में बाढ़ आ सकती है इसके लिए सतर्कता अपनाने का विभाग ने अनुरोध किया है ।नेपाल से बर्षा का पानी भारत के नदियों के तरफ जा रहा है ।

Leave a Reply