फरेन्दा मे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


रतन गुप्ता उप संपादक

फरेंदा। कस्बे के उत्तरी बाईपास के पास स्थित चाय की दुकान पर काम करने वाला एक युवक सोमवार की रात 10 बजे करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोग उसे सीएचसी बनकटी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सिद्धार्थनगर जनपद के तेड़िया बाजार थाना जोगिया निवासी शिवचंद (27) उत्तरी बाईपास के पास स्थित चाय की दुकान पर कई माह से काम करता था। रात में पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दुकानदार इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जांच के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले में विधिक कार्रवाई की गई है

Leave a Reply