नेपाल में गहवा माई की रथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु हुए शामिल


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के वीरगंज स्थिति गहबा माई मंदिर के 12वीं स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर से रथ यात्रा निकाली गयी। 28किलो चांदी की डोली में गहबा माई को बैठाकर सुसज्जित रथ यात्रा निकाली गयी। रथयात्रा घंटाघर, रेलवे रोड, अमर चौक,छपकैया चौक , विर्ता चौक,अल्लखा चौक , आदर्श नगर चौक, महावीर स्थान होते मंदिर परिसर में रथ यात्रा समाप्त हुयी। रथयात्रा में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह, वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए। रथयात्रा के साथ गांव गांव से आयी विभिन्न प्रकार की झांकी रथयात्रा को रथ यात्रा को शोभा बढ़ा दिया। रथयात्रा के दौरान महिलाओं ने छत से फूल ,अक्षत फेंककर गहबा माई का नमन किया। रास्ते में विभिन्न संस्थाओं द्वारा शरवत,पानी,जूस रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु के लिए किया था

Leave a Reply