Breaking News

मेरे पास नेपाल के अलवा किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं हैः शिक्षा मन्त्री श्रेष्ठ


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल की शिक्षा, विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्री सुमना श्रेष्ठ ने कहा है कि उनके पास नेपाल के अलवा किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं है ।
स्मरणीय है, शिक्षा मन्त्री श्रेष्ठ के विरुद्ध युरोपियन देश की नागरिकता लेने का आरोप लगायत हुए राष्ट्रीय सतकर्ता केन्द्र में एक शिकायतपत्र पंजीकृत हुई थी । जवाफ के लिए सतकर्ता केन्द्र ने मन्त्री श्रेष्ठ को एक पत्र लिखा था । इसके बाद मन्त्री श्रेष्ठ ने सामाजिक संजाल में एक भीडियो पोष्ट करते हुए कहा है कि उनके पास नेपाल के अलवा किसी अन्य देश की नागरिकता और पासपोर्ट नहीं है ।
शिक्षा मन्त्री श्रेष्ठ ने कहा है कि उनके पति पोल्याण्ड के नागरिक हैं । उन्होंने आगे कहा है– ‘लेकिन मैंने यहां की नागरिकता प्राप्त नहीं किया है । नागरिरकता प्राप्ति संबंधी प्रक्रिया भी मुझे पता नहीं है ।’ उन्होंने आगे कहा है– ‘मैं १२० दिनों से शिक्षमन्त्री हूँ, इससे भी कम दिन मैं पोल्याण्ड में रहा हूँ ।’

Leave a Reply